भारत में कोरोना वायरस ख़त्म कब होगा?
पूरा देश लॉक डाउन है,सभी अपने घरों में बैठे है.लेकिन सभी एक-दूसरे से यही बात कर रहें हैं कि आखिर भारत में कोरोना वायरस ख़त्म कब होगा?हम घर से बाहर कब जा सकेंगें? (File Photo) सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन डेटा की एक रिसर्च के मुताबिक पूरी दुनिया से 8 दिसंबर को 100% कोरोना वायरस ख़त्म हो जाएगा .चीन से पूरी दुनिया में फैली,इस महामारी के फैलाव का अध्ययन करते हुए,सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने 131 देशों में कोरोना वायरस कब ख़त्म होगा,यह बताया है. अगर #लॉक_डाउन न होता तो,27 अप्रैल तक 1 लाख केस होते! Singapore University of Technology and Design Data-Driven Innovation Lab ,के अनुसार भारत 21 मई तक 97% कोरोना इन्फेक्शन से फ्री हो जाएगा.(यह 24 अप्रैल तक के डेटा के अध्ययन के आधार पर है.)पिछले सप्ताह इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अपने एक बयान में कहा कि हम कर्व को फ्लेटन(कोरोना केसेस में गिरावट) करने योग्य है.इससे मिलता-जुलता ही बयान नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने दिया,औऱ बताया कि 16 मई के बाद नए केस की संख्या में कमी आएगी. भारत में 3 म