भारत में कोरोना वायरस ख़त्म कब होगा?

पूरा देश लॉक डाउन है,सभी अपने घरों में बैठे है.लेकिन सभी एक-दूसरे से यही बात कर रहें हैं कि आखिर भारत में कोरोना वायरस ख़त्म कब होगा?हम घर से बाहर कब जा सकेंगें?


                                (File Photo)


सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन डेटा की एक रिसर्च के मुताबिक पूरी दुनिया से 8 दिसंबर को 100% कोरोना वायरस ख़त्म हो जाएगा.चीन से पूरी दुनिया में फैली,इस महामारी के फैलाव का अध्ययन करते हुए,सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने 131 देशों में कोरोना वायरस कब ख़त्म होगा,यह बताया है.

अगर #लॉक_डाउन न होता तो,27 अप्रैल तक 1 लाख केस होते!

Singapore University of Technology and Design Data-Driven Innovation Lab,के अनुसार भारत 21 मई तक 97% कोरोना इन्फेक्शन से फ्री हो जाएगा.(यह 24 अप्रैल तक के डेटा के अध्ययन के आधार पर है.)पिछले सप्ताह इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अपने एक बयान में कहा कि हम कर्व को फ्लेटन(कोरोना केसेस में गिरावट) करने योग्य है.इससे मिलता-जुलता ही बयान नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल  ने दिया,औऱ बताया कि 16 मई के बाद नए केस की संख्या में कमी आएगी.

भारत में 3 मई तक प्रतिदिन बढ़ने वाले केस चरम पर होंगे,औऱ उसके बाद संख्या में गिरावट होगी.12 मई तक प्रतिदिन 1000 केसेस तक औऱ 16 मई तक लगभग 0 नए केस आने की संभावना है.कुल जमा मई के पहले पखवाड़े तक भारत में 35000 तक केस होने की संभावना है.

वंही सिंगापुर यूनिवर्सिटी का विश्व के अन्य देशों अमेरिका(11मई),इटली(7 मई),ईरान(10 मई),टर्की(15 मई),UK(9 मई),फ्रांस औऱ स्पेन(3 मई),जर्मनी(30 अप्रैल) औऱ कनाडा के(16 मई) तक कोरोना वायरस से फ्री होने की संभावना बताई जा रही है.

कोरोना वायरस के फैलने के डेटा के अध्ययन पर, आधारित यह रिपोर्ट है.बाकी भविष्य अनिश्चित है.2019 के सितम्बर,अक्टूबर में किसी को पता नहीं था कि कोरोना वायरस आएगा.

सचिन पारीक
IIMC,NEW DELHI

Comments

Popular posts from this blog

जनसंघ से भाजपा औऱ 2 से 303 सीटों तक का सफर...

मध्यप्रदेश की राजनीति में सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के मायने!

सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस!