भारत-चीन सीमा विवाद आक्रामक क्यों हो रहा है?
आखिर चाहता क्या है चीन?अचानक या सोच-समझकर इतनी आक्रामकता दिखा रहा है चीन?क्या है भारत-चीन के बीच सीमा विवाद?भारत-नेपाल,भारत-चीन सीमा विवाद किस प्रकार भिन्न है?सभी प्रश्नों का जबाब जानने के लिए,पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं को ध्यान से समझना होगा. चीन से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला,इस विषय पर विश्व के लगभग सभी देशों में सहमति है.पूरी दुनिया यह जानना चाहती है कि कोरोना वायरस कहाँ से फैला,कैसे फैला,चीन ने दुनिया से यह सच छुपाया क्यों?इन सबकी जांच हो.भारत ने भी 63 देशों के साथ इस विषय की जांच की मांग की.औऱ यही बात चीन को बर्दास्त नहीं हुई? चीन की सीमा 14 देशों के साथ लगती है.भारत के साथ ही कई अन्य देशों से भी चीन का सीमा विवाद है.चीन के सभी विवादों में ताइवान,हांगकांग,तिब्बत,दक्षिणी चीन सागर,जापान,इंडोनेशिया औऱ भारत से सीमा विवाद प्रमुख है.इन सभी क्षेत्रों पर चीन अपना दावा करता है. (फ़ाइल फ़ोटो) हाल में भारत के चीन से चल रहे सीमा विवाद की मुख्य वजह है, बीआरओ (बॉर्डर रोड़ आर्गेनाईजेशन) द्वारा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रमुखता से सड़क निर्माण करना.भारत ने चीन से लगती 300