Posts

Showing posts from June, 2020

भारत-चीन सीमा विवाद आक्रामक क्यों हो रहा है?

Image
आखिर चाहता क्या है चीन?अचानक या सोच-समझकर इतनी आक्रामकता दिखा रहा है चीन?क्या है भारत-चीन के बीच सीमा विवाद?भारत-नेपाल,भारत-चीन सीमा विवाद किस प्रकार भिन्न है?सभी प्रश्नों का जबाब जानने के लिए,पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं को ध्यान से समझना होगा. चीन से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला,इस विषय पर विश्व के लगभग सभी देशों में सहमति है.पूरी दुनिया यह जानना चाहती है कि कोरोना वायरस कहाँ से फैला,कैसे फैला,चीन ने दुनिया से यह सच छुपाया क्यों?इन सबकी जांच हो.भारत ने भी 63 देशों के साथ इस विषय की जांच की मांग की.औऱ यही बात चीन को बर्दास्त नहीं हुई? चीन की सीमा 14 देशों के साथ लगती है.भारत के साथ ही कई अन्य देशों से भी चीन का सीमा विवाद है.चीन के सभी विवादों में ताइवान,हांगकांग,तिब्बत,दक्षिणी चीन सागर,जापान,इंडोनेशिया औऱ भारत से सीमा विवाद प्रमुख है.इन सभी क्षेत्रों पर चीन अपना दावा करता है. (फ़ाइल फ़ोटो) हाल में भारत के चीन से चल रहे सीमा विवाद की मुख्य वजह है, बीआरओ (बॉर्डर रोड़ आर्गेनाईजेशन) द्वारा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रमुखता से सड़क निर्माण करना.भारत ने चीन से लगती 300

क्या भारत को अनलॉक करना, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है?

Image
भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी को केरल में आया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनवरी-फरवरी में दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस मिलने पर, 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था. जिसे हम कोरोना वायरस/ SARS CoV-2 औऱ COVID-19 बीमारी के नाम से जानते हैं.  भारत सरकार ने इस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए सम्पूर्ण देश में अलग-अलग रियायतों के साथ 4 लॉक डाउन लगाएं. जनता कर्फ्यू (22 मार्च), लॉक डाउन-1 (25 मार्च से 14 अप्रैल : 21 दिन), लॉक डाउन-2 (15 अप्रैल से 3 मई : 19 दिन), लॉक डाउन-3 (4 मई से 17 मई : 13 दिन), लॉक डाउन-4 (18 मई से 31 मई : 14 दिन) औऱ 1 जून से शुरू हुआ, अनलॉक 1 (जिसका मतलब है, लॉक डाउन से बाहर निकलना). लेकिन इन 67 दिनों के लॉक डाउन में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते ही गए. जब 25 मार्च से पहला लॉक डाउन शुरू हुआ, उस समय भारत में कोरोना वायरस के मामले 546 थे और अब हम जब अनलॉक 1 की औऱ बढ़ रहें है, तो केस 2 लाख से अधिक हो चुके है. इसीलिए यह प्रश्न उठता है कि क्या भारत को अनलॉक करना,जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है? इस प्रश्न का उत्तर आंकड़ों के विश्लेषण के