Posts

Showing posts from July, 2022

400 क्रैश, 200 पायलट शहीद, वायुसेना के बेड़े से कब बाहर होगा लड़ाकू विमान मिग-21?

Image
  खबर बाड़मेर जिले की बायतु तहसील के भीमड़ा गांव में 28 जुलाई की रात तेज धमाके के साथ वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया. पायलट विमान से इजेक्ट करते इससे पहले ही विमान आग का गोला बन गया. लगभग आधा किलोमीटर में फैला मलबा धूं-धूंकर जलता रहा.हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले विंग कमांडर मोहित राणा व जम्मू निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट आदित्य बल का निधन हो गया. भारतीय वायुसेना व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों जवानों की मौत पर दु:ख जताया. (वीडियो स्त्रोत : स्थानीय निवासी) (बाड़मेर मिग 21 क्रैश में शहीद हुए जवान) शहीद अभिनव के दोस्तों ने ऑनलाइन पिटीशन साइन कर मिग 21 को रिटायर करने का अभियान चलाया 21 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग 21 क्रैश हो गया.इस दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के 29 वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई. अभिनव की मौत के बाद अभिनव के बचपन के दोस्तों ने एक ऑनलाइन पिटीशन साइन कर मिग 21 को रिटायर करने का अभियान चलाया. इस पिटीशन पर अब तक 27903 लोगों ने साइन किए हैं. तमाम प्रयासों के बाद भी मिग 21 अभी भी बेड़े में बना हुआ है. "फ्लाइंग कॉफिन" और "विडो