दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा में अबतक हुई कार्रवाही!
(फाइल फोटो) उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध में 24 और 25 फरवरी को सांप्रदायिक हिंसा हुई. जिसमें कई लोगों की दुकानें और मकान आग से तबाह हो गए. इस हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो विशेष जांच दल बनाए हैं. रविवार तक कुल 702 केस दर्ज किए गए और 2387 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हिंसा में कुल 53 लोगों की मौत हुई और 400 लोग घायल हुए थे. यह हिंसा मौजपुर और जाफराबाद के 2 किलोमीटर के दायरे में हुई. (स्त्रोत:हिंदुस्तान टाइम्स, 09.03.2020, 18:09 IST) [ फाइल फोटो ] दिल्ली हिंसा की जांच में बड़ी सफलता पाते हुए, पुलिस ने मिठाई की दुकान में काम करने वाले, 20 वर्षीय दिलबर सिंह नेगी की हत्या के मामले में मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार किया है.इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में "आप" के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया था. (स्त्रोत:द टाइम्स ऑफ