दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा में अबतक हुई कार्रवाही!
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध में 24 और 25 फरवरी को सांप्रदायिक हिंसा हुई. जिसमें कई लोगों की दुकानें और मकान आग से तबाह हो गए. इस हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो विशेष जांच दल बनाए हैं. रविवार तक कुल 702 केस दर्ज किए गए और 2387 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हिंसा में कुल 53 लोगों की मौत हुई और 400 लोग घायल हुए थे. यह हिंसा मौजपुर और जाफराबाद के 2 किलोमीटर के दायरे में हुई.
(स्त्रोत:हिंदुस्तान टाइम्स, 09.03.2020, 18:09 IST)
[ फाइल फोटो ]
दिल्ली हिंसा की जांच में बड़ी सफलता पाते हुए, पुलिस ने मिठाई की दुकान में काम करने वाले, 20 वर्षीय दिलबर सिंह नेगी की हत्या के मामले में मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार किया है.इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में "आप" के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया था.
(स्त्रोत:द टाइम्स ऑफ इंडिया, 08.03.2020, 07:15 IST)
[ फाइल फोटो: ताहिर हुसैन ]
प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर इस्लामिक ग्रुप पीएफआई और अन्य से धन जुटाने के आरोप में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.गौरतलब है कि ताहिर हुसैन पर पहले ही अंकित शर्मा की हत्या का मामला चल रहा है.
(स्त्रोत:द इंडियन एक्सप्रेस, 11.03.2020, 12:00:13 PM)
[ फाइल फोटो ]
दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए, पुलिस ने जागरूकता के लिए, मैसेज और वीडियो फेसबुक, ट्विटर और अन्य माध्यमों से प्रसारित किए हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि अगर कोई गलत सूचना और सामग्री प्रचारित करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि आगे ट्रैफिक बदलाव, सड़क सुरक्षा और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां सोशल मीडिया से ही देगी.
(स्त्रोत:द हिन्दू, 03.03.2020, 22:15 IST)
SACHIN KUMAR
RTV,IIMC,NEW DELHI
ROLL NO. 34
Comments
Post a Comment